RATAN TATA:(1937)ऐसे थे हमारे रतन टाटा, उनके सामाजिक जीवन के बारे में जानकारी It’s frustrating and we’ve all been there  

हमारे देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा का जाना हर किसी के दिल को खटक रहा है उनका जीवन सदैव समाज के लिए और सादगी भरा था वे अपने जीवन में बिना किसी दिखावे के लोगों के मदद किया करते थे ।

RATAN TATA:जब ठुकरा दिया चार्ल्स का आमंत्रण

एक बार रतन टाटा ने गोवा में एक कुत्ते का रेस्क्यू किया था । जब उनको ब्रिटेन के राजकुमार ने निमंत्रण दिया तो उसे समय उनका वह कुत्ता कुछ बीमार था

जिसके कारण उन्होंने ब्रिटेन की राजकुमार चार्ल्स का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया साथ में चार्ल्स ने देखा कि उनके मोबाइल पर रतन जी के 11 मिस कॉल लगभग पड़े थे उन्होंने वापस रतन जी को कॉल किया तब रतन जी ने उन्हें बताया कि मैं आपका आमंत्रण में नहीं आ सकता क्योंकि मेरा कुत्ता बीमार है अतः मैं आपका निमंत्रण में नहीं पहुंच सकता यह बात जब चार्ल्स को पता चली तब चार्ल्स ने बहुत ही प्रसन्नता के साथ उनका धन्यवाद किया साथ ही साथ उन्हें एक महान इंसान के रूप में बताया ।

RATAN TATA;कर्मचारियों की देखभाल

कहा जाता है की एक बार रतन टाटा के कर्मचारियों को कुछ-कुछ लोग परेशान कर रहे थे रंगदारी की मारपीट कर रहे थे जब यह बात खत्म टाटा जी को पता चली तो उन्होंने खुद वहां पर डटे रहे तथा उन दहशतगर्दो के खिलाफ के खिलाफ फिर भी दर्ज करवाई यह घटना 1980 की बताई जाती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RATAN TATA: बेजुबान जानवरों के लिए बेमिसाल लगाओ

एक बार की बात है जब टाटा साइंस के मुख्यालय मुंबई हाउस में चेयरपर्सन टाटा की पहुंचते हैं तो उन्होंने देखा की बारिश में एक कुत्ता बाहर खड़ा भीग रहा था तब RATAN TATA ने यह निर्देश दिया कि कोई भी कुत्ता अगर अंदर आना चाहता है तो उसे रोक न जाए बल्कि उसे अंदर आने दिया जाए तब से बॉम्बे हाउस के दरवाजे इन बेजुबान जानवरों के लिए हमेशा के लिए खोल दिए गए टाटा एंड संस ग्रुप के रहे चेयरपर्सन रतन टाटा जी का समाज के साथ-साथ इन बेजुबान जानवरों के लिए भी उनके दिल में अपार जगह थी ।

RATAN TATA: समाज के प्रति निभाई जिम्मेदारियां

RATAN TATA: जहां एक कंपनी के मालिक थे इसके साथ-साथ उनके मन में समाज के प्रति अपने दायित्वों का निभाने का असीम साहस था उनके बारे में अध्ययन करने से पता चलता है कि वह 26/11 में हुए हमले हमले में जिसका असर ताज होटल भी झेला था उसे समय रतन टाटा जी लगभग 80 परिवारों से मिले और उन्हें सांत्वना के साथ साथउनके परिवार के बच्चों की शिक्षा के बारे में भी ध्यान रखा कि उनके बच्चों के शिक्षा और भविष्य सुरक्षित बने रहे उन्होंने उनके बच्चों के शिक्षक शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेवारी ले ली ।

RATAN TATA: कंपनियों को दिखाते थे आईना

एक बार की घटना है जब देश में कोरोना कल चल रहा था और कंपनियां काम नहीं कर पा रही थी जिस कंपनी में घाटा हो रहा था तो कंपनियों ने यह सोचा कि क्यों ना हम अपने कुछ कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दें ऐसा कर देने से कंपनियों को लगता था कि उनके ऊपर पड़ने वाला वेतन का जो भरा है वह काम हो जाएगा उसे समय RATAN TATA ने कहा था की कारोबार में घाट का मतलब या नहीं होता कि स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया जाए क्या ऐसा कर देने से कंपनी को मुनाफा या कंपनी का कारोबार चलने लगेगा अर्थात ऐसा नहीं होना चाहिए की घटा लग रहा है तो कर्मचारियों को निकाल लिया बल्कि उनसे मिल करके काम के बारे में सोचना चाहिए और कंपनी को आगे बढ़ना चाहिए

RATAN TATA:एक बार की बात है जब रतन रतन टाटा जी ने जमीन पर बैठकर के एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिस पर किसी महिला ने उनको छोटू कहा था इसके बाद उसे महिला के टूटा उसे महिला अकाउंट पर रोल करने वालों की की बाढ़ आ गई इस पर रतन टाटा जी ने कहा की हर व्यक्ति के दिल में बच्चा होता है या बड़े खुशी की बात है कि उन्होंने कम से कम अपने दिल की बात कही मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं उन्होंने कहा कि इस महिला की बेज्जती नहीं बल्कि सम्मान कर करना चाहिए ।

RATAN TATA:प्रतिस्पर्धा के पक्षधर

एक बार की घटना है जब टाटा मोटर्स ने एसपीजी के लिए स्पेशल बुलेट प्रूफ कर और एस्कॉर्ट कर तैयार किया लेकिन एसपीजी ने बीएमडब्ल्यू जैसे कारों को खरीदना शुरू कर दिया इस पर बात करते हुए पूछा गया की एसपीजी तो बीएमडब्ल्यू जैसे कारों को खरीद रही और आपकी कर नहीं इससे आपको निराशा का सामना करना पड़ रहा होगा क्या आप वास्तव में निराश हैं

RATAN TATA:एसपीजी तो बीएमडब्ल्यू ही खरीदेंगे

RATAN TATAने जवाब दिया नहीं मुझे किसी भी प्रकार की निराशा नहीं है अगर टाटा मोटर्स को बाजार में रहना है तो प्रतिस्पर्धा तो करनी ही होगी मैं अपने लोगों से कहूंगा कि वह बीएमडब्ल्यू का स्टडी करें और अपने सफारी में उसके फीचर को ऐड करें मुझे अपने गाड़ी में सुधार करना होगा और उत्कृष्ट बनाना होगा क्योंकि एसपीजी तो बीएमडब्ल्यू ही खरीदेगा अगर टाटा मोटर्स को मार्केट में रहना है तो उसे भी अपने गाड़ियों में सुधार कर उसे लायक बनाना होगा इसमें किसी भी बात की निराशा नहीं होनी चाहिए बल्कि सुधार करना चाहिए ।

for more knowledgeClick Here
official websideClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top