UPPSC Exam Updates 2024 : दोस्तों अगर आप दोस्तों लोग सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही खुशखबरी भरी न्यूज़ है अब जल्द से जल्द लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश परीक्षा करने जा रही है । परीक्षा के लिए लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी हैं बाकी है तो सिर्फ केंटो का चुनाव और केंद्रों के साथ सहमति संबंधित जिला अधिकारियों से अनिवार्य रूप से 26 तारीख को 27 तारीख के लिए सहमत मांगी है जैसे ही सहमत पत्र उपलब्ध कराया जाएगा उसके बाद आयोग तुरंत परीक्षा कराने की तैयारी में लग जाएगी और उम्मीद है दोस्तों परीक्षा बहुत जल्द ही और सुचारू रूप से पूर्ण कराई जाएगी ।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संबंधित जिला अधिकारियों से 27 अक्टूबर को परीक्षा कराई जाने के संबंध में केंद्रों से सहमति मांगी गई थी कन्तु अभ्यर्थियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अपेक्षित संख्या में केद्रों की सहमती न बन पाई । अब वह परीक्षा 26 तथा 27 अक्टूबर को दो पारियों में सुबह 9:30 से 11:30 तक तथा शाम को 2:30 बजे से 4:30 बजे तक कराई जानी है इसके संबंध में सभी जिला अधिकारियों से 19.6.2024 मैं निहित मानक के अनुसार कराई गई थी अब उन्ही विद्यालयों की अनिवार्य रूप से 26.10.2024 हेतु भी मांगी गई है ।
UPPSC Exam Updates 2024 : दो दिवसों में कराई जाएगी परीक्षा
UPPSC Exam Updates 2024 : लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए और परीक्षा दो तिथियां को 26 अक्टूबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 यह निर्णय छात्रों की संख्या को दृष्टि में रखते हुए लिया गया क्योंकि वंचित विद्यालयों की सहमत ना मिल पाने के कारण लोक सेवा आयोग अब परीक्षा दो पालिओ में कराएगी और यह परीक्षा दो फलिओ में प्रथम पाली 9:30 से 11:30 बजे तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक कराई जाएगी ।
कब जारी हुआ पत्र के विषय में नीचे पढ़े ।
Table of Contents
UPPSC Exam Updates 2024 : लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सचिव अशोक कुमार ने यह सूचना 13 सितंबर 2024 को एक पत्र जारी करके दिया तथा समस्त जिला अधिकारियों से 26 अक्टूबर 2024 के लिए परीक्षा केद्रों की सहमति उपलब्ध कराने को कहा यह परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी लेकिन परीक्षार्थियों को दृष्टि में रखते हुए उचित संख्या में परीक्षा केद्रों की सहमत न बन पाई और इस परीक्षा को दो दिवसों में कराए जाने का निर्णय लिया गया ।
अगर दोस्तों आप भी लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को तेज करना क्योंकि लोक सेवा आयोग आपकी मेहनत को सफल करने के लिए परीक्षा कराने की अगले महीने तैयारी में है सभी संबंधित अधिकारियों से केंद्रों की सहमत ली जा रही है यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी जो कि छात्र संख्या की अधिकता और केद्रों की कमी के कारण इस परीक्षा को दो पारियों में 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को कराई जाएगी इस संबंध में लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सचिव ने जानकारी दी है और केद्रों के बारे में जानकारी प्रस्तुत करने के लिए एक पत्र भी जारी किया है ।
जाने क्या है लोक सेवा आयोग
UPPSC Exam Updates 2024 : लोक सेवा आयोग का अंग्रेजी नाम Uttar Pradesh Public Service commission है तथा इसका संक्षिप्त नाम UPPSC है । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य की एक ऐसी अधिकृत एजेंसी है जो ग्रुप ए और ग्रुप बी सिविल सेवाओं में प्रवेश स्तर की नियुक्तियों के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है । इस एजेंसी के चार्टर को भारत के संविधान ने दिया है । संविधान के भाग 14 अनुच्छेद 315 से323 राज्यों के तहत सेवा शीर्षक संघ के लिए और प्रत्येक राज्य के लिए की सेवा आयोग प्रदान करते हैं ।
UPPSC Exam Updates 2024 : लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश 1937 से अस्तित्व में है इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में विभिन्न सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों की या उम्मीदवारों की भारती करना था यह आयोग 1976 द्वारा विनियमित है । भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत प्रांतीय स्तर पर पहली बार आयोग का गठन किया गया था लोक सेवा आयोग का गठन 1 अप्रैल 1937 को हुआ था और इसका मुख्यालय इलाहाबाद था और इसका कामकाज भी लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश विनियमन 1976 द्वारा किया जाता है ।
UPPSC Exam Updates 2024 : महत्वपूर्ण लिंक
Official Letter Download | Click Here |
Official website | Click Here |