हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे लाइटनिंग अरेस्टर मतलब अकाशी बिजली से आप क्या समझते हैं ?

अकाशी बिजली से तात्पर्य है दो आवेश पिंडों को टकराने से वोल्टेज और करंट उत्पन्न करता है

अकाशी बिजली से बादलों मे टकराव होकर आवेश पृथ्वी की ओर बहुत तेजी के साथ गिरता है

लाइटनिंग अरेस्टर अर्थात अकाशी बिजली मे हाई वोल्टेज के साथ पृथ्वी की ओर आकर्षित करता है

अकाशी बिजली मे बादलों का आवेश(-) और पृथ्वी का आवेश(+) ठीक उसी प्रकार इलेक्ट्रॉन नेगेटिव चार्ज से  पॉजिटिव चार्ज की तरफ चलता है

जिस प्रकार घर का बिजली फेज(+) और न्यूट्रल(-) पर चलता है मतलब फेज से करंट को भेजना और न्यूट्रल से करंट वापस लेना अर्थात बंद परिपथ कंप्लीट होना

जब अकाशी बिजली बादलों से टकराकर नीचे गिरती है ठीक उसी प्रकार इलेक्ट्रॉन अपना बंद परिपथ कंप्लीट करने पर ही धारा बहती है भले ही वह खतरनाक क्यों ना हो,क्योंकि इसमें लाखों वोल्टेज उत्पन्न करती हैं

अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट लिंक पर क्लिक कीजिए