UP DELED form 2024 : डीएलएड के लिए आवेदन शुरू साइट बंद होने से पहले कर लें आवेदन how usefull this content is, how soft the bread is,

UP DELED form 2024 : यदि आप प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक परीक्षा जिसका नाम है डीएलएड करना अनिवार्य है बिना डीएलएड के आप प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक नहीं बन सकते हैं डीएलएड का 2024 सत्र काआवेदन 18 सितंबर 2024 से शुरू हो गया है । जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर ले नहीं तो साइड बंद होने के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा आवेदन की लास्ट डेट 9 अक्टूबर है तथा फीस जमा करने की डेट 10 अक्टूबर है और इसे 12 अक्टूबर तक इसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है सब के पास समय कम है और जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करके शुल्क जमा कर दें और उसके प्रिंट आउट अपने पास रख ले । डिलीट करने के बाद प्राथमिक विद्यालय में सरकारी अध्यापक बनने का एक सुनहरा मौका मिल सकता है कई वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में खाली पदों को नहीं भरा गया है जिसके चलते यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर सकता है

UP DELED form 2024

UP DELED form 2024 : कुल कितनी है सीटें

अगर डीएलएड के सीटों की बात की जाए तो पूरे प्रदेश भर में लगभग 66 डएट पर डीएलएडकी 10600 सीखे हैं इसके अलावा प्रदेश में लगभग 3100 निजी डीएलएड विद्यालय हैं जहां लगभग ढाई लाख सीटें है । लेकिन पिछले कई वर्षों से भारतीय ना होने के कारण शिक्षार्थियों का रुझान कम हुआ है ।

UP DELED 2024 :सत्र 2023-2024 मैं करीब 50000 सीटों से अधिक खाली रह गई । या 2 वर्ष की प्रशिक्षण है जिसमें हाई स्कूल इंटरमीडिएट और असनातक के अंकों के गुणांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी आप मेरी वालों को डायट में प्रवेश मिलेगा । डाइट में लगभग प्रतिवर्ष 11000 रुपए के आसपास जबकि निजी विद्यालयों में ₹50000 के आसपास शुल्क लगता है इसमें स्नातक उत्तीर्ण परीक्षार्थी 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ।

UPPSC Exam Updates 2024
UPPSC Exam Updates 2024

UP DELED 2024 कितनी लगती है फीस

डीएलएड के फीस की बात की जाए तो सरकारी विद्यालयों में प्रति वर्ष 11000 के आसपास और निजी शिक्षण संस्थानों में 40000 से 45000 के आसपास या 5000 के आसपास भी लग सकती है । आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 अक्टूबर को मेरी जारी होगी तथा 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मेरिट के आधार पर काउंसलिंग किया जाएगा और विद्यालय आमंत्रित किया जाएगा 13 नवंबर को प्रथम चरण के अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी और प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी बाकी रिक्त सीटों के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगी तथा 10 दिसंबर तक द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद 12 दिसंबर से प्रसिद्ध शुरू हो जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP DELED form 2024 : कहां से करें आवेदन

UPDe.El.Ed2024:यूपी डीएलएड में आप रजिस्ट्रेशन के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in जाकर आप 9 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा 10 अक्टूबर तक आप रजिस्ट्रेशन शुरू जमा कर सकते हैं इसके साथ ही साथ 12 अक्टूबर तक आवेदन का प्रिंट आउट ले सकते हैं ।

UP DELED 2024 : कर सकते हैं राज्य के अन्य लोग भी आवेदन

इस बार राज्य के अन्य अभ्यर्थी भी डिलीट का आवेदन कर सकते हैं लेकिन ऐसे व्यक्ति जो राज्य के बाहर के हैं या अन्य राज्य से हैं उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा ।UP DELED form 2024: बिना आरक्षण के साथ अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी डीएलएड अब यहां से कर पाएंगे । डीएलएड में आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क ललगभग 7000 रुपया दोनों वर्षों के लिए और राज्य से बाहर के लोगों के लिए बिना आरक्षण के साथ 7500 के आसपास शुल्क लिया जा सकता है ।

UP DELED 2024 : क्या है डीएलएड का पूरा नाम

डीएलएड का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक बनने की योग्यता आ जाते हैं । डीएलएड करने के बाद आपको राज्य में नौकरी पाने के लिए एक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि टीईटी का एग्जाम दिन क्वालीफाई करना होता है और अपने राज्य से बाहर अध्यापक बनने के लिए एक सीटेट परीक्षा पास करनी होती है फिर आप फॉर्म को अप्लाई करने के योग्य हो जाते हैं और उसके बाद इस डिग्री को अध्यापक बनने के लिए रखें साइट खुल गई है और रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है साइट के बंद होने से पहले रजिस्ट्रेशन को करवा लें तथा 10 तारीख से पहले फीस को जमा कर दें और 12 तारीख तक प्रिंट आउट अवश्य लेने क्योंकि इसके बाद प्रिंटआउट आपको नहीं मिलेगा जो आपके एडमिशन में समस्या उत्पन्न कर सकता है ।

UPDe.El.Ed2024: महत्वपूर्ण लिंक नीचे टेबल में दिया गया जिस पर जाकर के आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा बिना किसी समस्या के रजिस्ट्रेशन इस लिंक के माध्यम से किया जा सकता है समय-समय पर दोस्तों आपको उपलब्ध जानकारी से अवगत कराते रहेंगे आप मेरे UP DELED form 2024:पोस्ट के साथ बने रहिए ।

About the deledClick Here
click for RegistrationClick Here
official websiteClick Here

UP DELED form 2024:पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

UP DELED form 2024
UP DELED form 2024

UP DELED form 2024:डिप्लोमा इन एलिमेंट्री ऑनलाइन प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है और बृहस्पतिवार रात तक फीस भी जमा हो गई कोर्ट के लिए लगभग तीन लाख बच्चों ने आवेदन कर दिए हैं जिन बच्चों ने अपना फीस जमा कर दिया है यह अभ्यर्थी अपने अन्य शैक्षिक अभिलेख अपलोड कर चुके हैं अब वह अपने भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट ले सकते हैं जो उनके काउंसलिंग के दौरान जरूर के समय काम आएगी अब अगली प्रक्रिया में नियामक प्राधिकारी द्वारा 18 सितंबर को लिंक जारी करेगा । । 16 अक्टूबर को मेरी जारी की जाएगी 17 से 30 अक्टूबर तक काउंसलिंग करके UP DELED form 2024:अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top