old pension news2024:NPS और UPS महज एक धोखा, कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस को एक धोखा बताया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

old pension news2024:OPSविश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ और उत्तर प्रदेश आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज संगठन के संयुक्त बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई इस सम्मेलन में प्रदेश भर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।OPS जिसमें पुरानी पेंशन की मांग को उठाते हुए NOS और UPS धोखा है कि जैसे नारों से पूरा सदन गूंज उठा और एनपीएस और यूपीएस को महाज एक कर्मचारी के लिए धोखा बताया गया ।

old pension news2024:17 सूत्री मांगों के एजेंट पर सामान

इस बैठक में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की भर्ती सहित लगभग 17 सूत्रीय मांगों का एजेंडा CM को सौंपने पर मसबरा किया गया तथा समेत बनी ।OPSOPS उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के नए चुने हुए अध्यक्ष श्री संदीप पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार यादव देवेंद्र कुमार यादव व उपाध्यक्ष सुनीत सोलंकी ,अशोक कुमार वर्मा, अनिल अवस्थी ,महामंत्री मंसूर अली जयप्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष आशीष खरे ,अशोक कुमार वर्मा प्रांतीय मंत्री, मंडल अध्यक्ष रेखा तोमर को बनाया गया

old pension news2024:जल्द से जल्द रिक्त पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का भरने की मांग

जल्द से जल्द रिक्त पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का भरने की मांग

उत्तर प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ वाणिज्य कर विभाग वाणिज्य कर विभाग का दूसरे वर्ष का अधिवेशन शुक्रवार को हुआ जिसमें कर्मचारियों ने अधिकारियों के सामने अपने 14 सूत्रीय मांगों को पेश किया इस अधिवेशन का उद्घाटन अप्रयुक्त राज्य कर धनंजय शुक्ला जी ने किया । जिसमें अप्रयुक्त ग्रेट 2 अंजनी अग्रवाल जी भी मौजूद रहे ।

HP Board 12th Result 2024
HP Board 12th Result 2024

old pension news2024:सौंपा गया अधिकारियों को मांग पत्र

OPS 2024 बैठक में लिए गए निर्णय और उसमें पारीक प्रस्ताव का ज्ञापन गोमती नगर स्थित आयुक्त राज्य कर मुख्यालय सभागार में संघ की ओर से संबंधित अधिकारियों को सोपा गया । OPSजिसमें प्रदेश के महामंत्री श्री सुरेश सिंह यादव जी ने कहा कि राजस्व देने वाले विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमी है एक ही कर्मचारी कई अधिकारियों का सहयोग कर रहा है जिससे शासकीय कार्य में और देरी और और कार्य भी प्रभावित हो रहा है । संघ की तरफ से जल्द से जल्द इन पदों के लिए भारतीय किए जाने के संबंध में भी सवाल उठाए उन्होंने बताया कि 100 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं ।

old pension news2024:20% कोटा के साथ नहीं होगा अतिरिक्त भार

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वाहन चालक जो की 20 वर्षों से कार्यरत हैं जिनकी संख्या लगभग 100 है यदि 20% कोटा के साथ वाहन चालक के पद पर पदोन्नति कर दिया जाए तो इससे भारत सरकार के ऊपर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा महामंत्री महोदय ने बताया कि विभाग में चर्चा कर्मचारी ना होने के कारण या उनकी कमी के कारण भावनाओं की सुरक्षा और देख देख में पीआरडी जवानों को तैनात करने के संबंध में कई बार आदेश हुए परंतु कई जॉन ऐसे हैं जहां पर अमल नहीं किया गया ।

old pension news2024:कमल कमल अग्रवाल को महासंघ की नई कार्यकारिणी का अध्यक्ष बनाया गया

बनी 17 सूत्रीय मार्ग कम को सौंपने पर सहमति

old pension news2024:ट्रामा सेंटर जानकीपुरम में संसाधनों का अभाव

old pension news OPS 2024
old pension news

OPSमहासमिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता और महासचिव विनायक और पांडे ने बताया कि 7 जुलाई 2023 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ जी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस 20 बेड वाले ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया था जिसमें सुविधाओं की कमी के चलते मरीज को उचित इलाज और सुविधा नहीं मिल पा रही हैOPS इसके संबंध में विस्तार संयुक्त कल्याण समिति की ओर से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला जी को पत्र लिखा गया है तथा उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी ।

for updateClick Here
official websideClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top