Navodaya Renew 2nd List 2024 : जवाहर नवोदय रिजल्ट 2024 के पहले चरण का लिस्ट जारी होने के बाद 52000 से अधिक परीक्षार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल और स्कूल रिपोर्टिंग के लिए सिलेक्ट किया गया जिसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कोड हो चुका है और मेडिकल भी हो चुका है लेकिन कई बच्चों ने एडमिशन नहीं लिया इसके अलग-अलग कारण है कुछ बच्चों के माता-पिता उन्हें अपने से दूर नहीं करना चाहते हैं और वहीं कुछ के डॉक्यूमेंट में कमी थी इन सभी कारण की वजह से उनका एडमिशन नहीं हो पाया है और उनकी रिक्त स्थान के पूर्ति के लिए Navodaya Renew 2nd List 2024 जारी होने जा रहा है जिसमें उन बच्चों को मौका मिलेगा जो थोड़े कम नंबर पे हैं और पहले चरण में सेलेक्ट नहीं हो पाए थे
नवोदय सेकंड लिस्ट में कितने नंबर वालों का सिलेक्शन होगा कौन-कौन सी आवश्यक डॉक्यूमेंट पहले से बनवा कर रखते हैं और क्या दूसरे स्कूल में प्रवेश ले लेने से बाद में नाम आने पर नवोदय विद्यालय में एडमिशन नहीं हो पाएगा ? यह सभी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे इस पोस्ट में दी गई है इसे ध्यान से पढ़ें
केवल इतना नंबर वाले बच्चे का ही आएगा 2nd List मे नाम चेक करें
Navodaya Renew 2nd List 2024 : Overview
आर्टिकल का नाम | Navodaya Renew 2nd List 2024 : नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 में कितने बच्चों का का आया नाम@navodaya.gov.in |
विद्यालय समिति का नाम | जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, (NVS) |
परीक्षा का नाम | जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट |
प्रवेश परीक्षा की कक्षा | कक्षा 6, कक्षा 9 और कक्षा 11 |
रिजल्ट का मोड | ऑनलाइन रिजल्ट |
कैटिगरी | मेरिट लिस्ट |
आधिकारिक वेबसाइट | navodaya.gov.in |
Navodaya Renew 2nd List 2024 Important Details
अगर आप जवाहर नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अवगत करा दें कि इस मेरिट लिस्ट में केवल उन्हीं बच्चों का नाम आएगा जो पहले चरण की मेरिट लिस्ट से एक या दो नंबर कम थे अब आपके मन में सवाल अवश्य आ रहा होगा कि नवोदय समिति ने रिजल्ट में नंबर तो दिखाई नहीं थे फिर कैसे पता चलेगा कि कितने नंबर पर सलेक्शन हुआ था और सेकंड मेरिट लिस्ट में कितने नंबर पर सिलेक्शन हो पाएगा
हजारों स्टूडेंट का डाटा लेने के बाद या विश्लेषित करके सामने आया है कि कितने नंबर वालों का सिलेक्शन पहले चरण की मेरिट लिस्ट में कराया गया था इसी से एक दो नंबर कम वाले स्टूडेंट को सेकंड मेरिट लिस्ट में बुलाया जाएगा और इस आधार पर निम्न कट ऑफ जा सकते हैं-
Navodaya Renew 2nd List 2024 Cut Off
नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट का कट ऑफ अलग-अलग कैटेगरी के विद्यार्थियों का अलग-अलग रहेगा वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के स्टूडेंट का भी मेरिट लिस्ट उनके आरक्षण के अनुसार बनाया जाता है तो इन सभी को दृष्टिगत रखते हुए कुछ संभावित कट ऑफ नीचे दिए गए हैं-
अगर स्टूडेंट जनरल अर्थात सामान्य वर्ग का है तो 72 से 75 के बीच अंक होना जरूरी है अगर स्टूडेंट अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी है तो 70 से 73 के बीच अंक होना जरूरी है वही स्टूडेंट की कैटिगरी अनुसूचित जाति होने की स्थिति में 67 से 69 के बीच कट ऑफ रह सकता है
How To Check Navodaya Renew 2nd List 2024
- दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट को चेक करने का तरीका पहले चरण के रिजल्ट के जैसा ही है बस आपको नवोदय के आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना है
- यहां पर आपको रिजल्ट को चेक करने का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें
- अब आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें
- इसके बाद चेक रिजल्ट पर क्लिक करें
- अगर आपका सिलेक्शन हुआ है तो हर एक कलर में प्रोविजनल सिलेक्टेड लिखकर आएगा और वही सिलेक्शन ना होने की स्थिति में लाल कलर में Not Consider लिखकर आएगा
Navodaya Renew 2nd List 2024 Link
Navodaya Renew 2nd List 2024 | Check Here |
All Documents Download | Download Here |
Official Website | Click Here |