प्रदेश में आयुर्वेदिक ,यूनानी , होम्योपैथिक स्नातक वालों के 7414 सीटों पर प्रवेश पाने के लिए बुधवार से up ayush counselling 2024-25 काउंसलिंग शुरू हो गई है । जिसमें अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण 28 सितंबर तक कर सकेंगे । और जमा करने वाली राशि को भी जमा कर सकेंगे । इसके बाद शुरू होती है ऑनलाइन अभिलेखों की जांच यह ऑनलाइन राज 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों की होगी इसके बाद 29 तारीख को ही मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी ।
up ayush counselling 2024:कब तक कर सकेंगे पंजीकरण
कॉलेज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है इसमें आप 28 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 26 सितंबर से 29 सितंबर तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों की ऑनलाइन जांच की जाएगी उसके बाद उनको प्रवेश की अनुमति दी जयगी आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 30 सप्टेंबर से 2 ओक्टोबर तक अपने मन चाहे सीटों के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकता है अगर इसके केंद्र की बात की जाए तो वह राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ को बनाया गया है । जब आपका आवंटन पत्र डाउनलोड होने लगे तो आवंटन पत्र को डाउनलोड करके 9 अक्टूबर तक प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश ले सकेगा और इसके अपग्रेडेशन जो परिणाम है वह 10 अक्टूबर को जारी हो सकेगा ।
up ayush counselling 2024:कब से कब तक होगा सीटों का चयन
उपर्युक्त जानकारी से आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग के बारे में पता तो चल गया होगा बावजूद इसके हम आपको एक बार याद ऑन करवाने के लिए बता देना चाहते हैं कि जो सेट का चयन है वह 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आप अपने इच्छा के अनुसार सीटों को ऑनलाइन भर सकते हैं जिसका परिणाम up ayush counselling 2024-25 3 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और उसे परिणाम के बाद निर्देशक आवश्यकताओं को पूरा करके मिले हुए विद्यालय में आवंटन पत्र ले जाकर के प्रवेश पा सकते हैं ।
up ayush counselling 2024:कोर्स के हिसाब से सिटें
मेडिसिन एवं सर्जरी के लिए आयुर्वैदिक कॉलेज में सरकारी कॉलेज में 311 सीटें तथा प्राइवेट कॉलेज में 5555 सिटें हैं बीएचएमएस के सरकारी कॉलेज में 755 सिटें तथा निजी कॉलेज में 220 सिटें बैचलर आफ युनानी मेडिसिन और सर्जरी कोर्स में 119 सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज में एक 454 सीट हैं ।
up ayush counselling 2024:नई सीटों के लिए आवंटन पत्र
11 अक्टूबर को नवीन सीट आवंटन पत्र एवं साथ ही साथ अभिलेखों की जांच की जाएगी इसके बाद 14 अक्टूबर को अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में आवंटन पत्र ले जाकर के प्रवेश पा सकते हैं अगर इसके आधिकारिक वेबसाइट की बात की जाए तो वह upayuscounselin.upsdc.gov.in है ।
up ayush counselling 2024:28 सितंबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे अपना पंजीकरण
काउंसलिंग के लिए छात्र 28 सितंबर तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं
up ayush counselling 2024:प्रवेश प्रक्रिया 14 अक्टूबर तक
विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 14 अक्टूबर तक चलेगी
up ayush counselling 2024:किसमें कहाँ कितनी सीटें
कोर्स | सरकारी सीटों की संख्या | गैर सरकारी सीटों की संख्या |
(बीएएमएस) बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन और सर्जरी | 311 | 5555 |
(बीएचएमएस) बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी | 755 | 220 |
(बीयूएमएस) बैचलर का यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी | 119 | 454 |
7414 सीटों पर आयुष कॉलेज में काउंसलिंग शुरू हो गया जो भी अभ्यर्थी अभी तक पहुंची नहीं भाग नहीं ले पाया जाता है और जल्द से जल्द अपनी सीट को निश्चित करें। आप काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर के ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ऑनलाइन जांच कैसे खत्म होगी उसेके बाद आपको आवंटन के लिए बताया जाएगा जो की ऑनलाइन होगा उपर्युक्त बच्चों का पालन करते हुए आता है वेबसाइट पर जाकर के जो कि नीचे लिंक में दिया गया है उसे अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं उसे पत्र के माध्यम से आप 14 अक्टूबर तक चलने वाली प्रवेश प्रक्रिया में मिले हुए विद्यालय के आधार पर जा करके अपना प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक
for registration | Click Here |
for councelling | Click Here |